Hindi, asked by raku1598, 1 year ago

Main points about goldsmith in Hindi

Answers

Answered by SanaRocks
10
सुनार (वैकल्पिक सोनार या स्वर्णकार) भारत और नेपालके स्वर्णकार समाज से सम्बन्धित जाति है जिनका मुख्य व्यवसाय स्वर्ण धातु से भाँति-भाँति के कलात्मक आभूषणबनाना, खेती करना तथा सात प्रकार के शुद्ध व्यापार करना है। यद्यपि यह समाज मुख्य रूप से हिन्दू को मानने वाला है लेकिन इस जाति का एक विशेष कुलपूजा स्थान है। सुनार अपने पूर्वजों के धार्मिक स्थान की कुलपूजा करते है। यह जाति हिन्दूस्तान की मूलनिवासी जाति है। मूलत: ये सभी क्षत्रिय वर्ण में आते हैं इसलिये ये क्षत्रिय सुनार भी कहलाते हैं। आज भी यह समाज इस जाति को क्षत्रिय सुनार कहने में गर्व महसूस करता हैं।

HAPPY TO HELP!!!
♦♦ SanaRocks ♦♦


Answered by Priatouri
2

सुनार उस व्यक्ति को कहते हैं जो सोने के गहने बनाता है I भारतीय समाज में सुनारों का स्थान बहुत ऊंचा है I सुनार सोने की धातु से बहुत अद्भुत गहने बनाते हैं I सुनार सोने के साथ साथ अन्य धातुएं जैसे चांदी तांबा आदि पर भी कार्य करते हैं I सुनार अपने ग्राहकों से पैसों के बदले सोना भी खरीदते हैं I सुनार लोगों को सोने के बदले पैसा भी उपलब्ध करवाते हैं I

Similar questions