Hindi, asked by Justin719, 1 year ago

main sadak bol rhi hu........ hindi nibandh

Answers

Answered by mchatterjee
169

मैं सड़क बोल रही हूं। हां, वहीं सड़क जिस पर सुबह से लेकर शाम तक लोग थूकते हैं। धूल उड़ाते हैं। जिस पर गाड़ियां हर रोज़ दौड़ती है।

कितनी तकलीफ़ होती है। मैं वह सड़क हूं जिससे हर एक राज्य जुड़ा हुआ है।

Answered by Anonymous
233

मैं सड़क बोल रही हूं कि मैं वह हूं जिस पर 24 घंटे गाड़ियां चलती है लोग जलते हैं मुझ पर आने दो यात्राएं होती हैं

मैं एक देश से दूसरे देश को जोड़ती हूं मैं एक देश से दूसरे राज्य को जोड़ती हूं एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ती हूं एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती हूं मेरे किनारे अनेक प्रकार के वृक्ष लगे होते हैं जिससे राही को छांव मिलती है ताकि वह चलते-चलते थक ना जाए वह छांव में बैठकर आराम कर लेते हैं फिर पश्चात वह चलना आरंभ करते हैं

मुझ पर भारी भारी ट्रक के चलती है अनेक प्रकार की गाड़ियां चलती है और मुझे खराब करने में इन्हीं का हाथ होता है मेरी चमड़ी उतर जाती है मुझ पर लोग ठोकते हैं मुझ पर लोग कचरा फेंकते हैं मुझ पर लोग धूल उड़ाते हैं इत्यादि

धन्यवाद

◀◀Be Brainly▶▶

Similar questions