main sadak bol rhi hu........ hindi nibandh
Answers
मैं सड़क बोल रही हूं। हां, वहीं सड़क जिस पर सुबह से लेकर शाम तक लोग थूकते हैं। धूल उड़ाते हैं। जिस पर गाड़ियां हर रोज़ दौड़ती है।
कितनी तकलीफ़ होती है। मैं वह सड़क हूं जिससे हर एक राज्य जुड़ा हुआ है।
मैं सड़क बोल रही हूं कि मैं वह हूं जिस पर 24 घंटे गाड़ियां चलती है लोग जलते हैं मुझ पर आने दो यात्राएं होती हैं
मैं एक देश से दूसरे देश को जोड़ती हूं मैं एक देश से दूसरे राज्य को जोड़ती हूं एक जिले से दूसरे जिले को जोड़ती हूं एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती हूं मेरे किनारे अनेक प्रकार के वृक्ष लगे होते हैं जिससे राही को छांव मिलती है ताकि वह चलते-चलते थक ना जाए वह छांव में बैठकर आराम कर लेते हैं फिर पश्चात वह चलना आरंभ करते हैं
मुझ पर भारी भारी ट्रक के चलती है अनेक प्रकार की गाड़ियां चलती है और मुझे खराब करने में इन्हीं का हाथ होता है मेरी चमड़ी उतर जाती है मुझ पर लोग ठोकते हैं मुझ पर लोग कचरा फेंकते हैं मुझ पर लोग धूल उड़ाते हैं इत्यादि
धन्यवाद
◀◀Be Brainly▶▶