Math, asked by HrishavK, 10 months ago

maine 62% kharcha kiya mere pass 266 rs bache to mere pass kitne rs the​

Answers

Answered by SillySam
5

प्रश्न :

मैंने 62% खर्चा किया । मेरे पास 266 रूपये बचे तो मेरे पास कितने रूपये थे?

उत्तर :

700 रुपए

हल :

माना कि मेरे पास x रूपये थे।

प्रश्न के अनुसार ,

खर्च किए : 62%

बचत प्रतिशत : 100 - 62

= 38%

अत: x का 38 % = 266

 \tt \dfrac{38}{100}  \times x = 266 \\  \\  \tt \implies x =  \frac{266 \times 100}{38 }  \\  \\  \tt \implies x =  \frac{133 \times 100}{19}  \\  \\  \tt \implies \: x = 7 \times 100 \\  \\ \boxed{\tt \implies x = 700}

अत: मेरे पास 700 रुपये थे ।

सत्यापन :

प्रतिशत खर्च = 62%

x का 62%

 \tt = 700 \times \dfrac{62}{100}

= 7 × 62

= 434

  • खर्च = 434
  • बचत = 266

मूल = खर्च + बचत

= 434 + 266

= 700

______________________

प्रतिशत (%) दो शब्दों से मिलकर बना एक शब्द है - प्रति और शत । शत का अर्थ होता है 100 । अत: , प्रतिशत का अर्थ हुआ प्रति 100 अर्थात यदि प्रतिशत 5 हुई तो इसका अर्थ है प्रति 100 का पांचवा हिस्सा ।

प्रतिशत का चिन्ह् हटाने के लिए दी गई संख्या को 100 से भाग करना होता है ।

Similar questions