Hindi, asked by singhaniaanushka217, 2 months ago

Maine tairna sikha path ke Aadhar Par lekhak ne bhashan ki bimari ko vyapak kyu bataya hai?
kitab- medha
class- 7

Answers

Answered by shishir303
1

¿ ‘मैने तैरना सीखा’ पाठ के आधार पर लेखक ने भाषण की बीमार को व्यापक क्यों बताया था। ?

➲ ‘मैने तैरना सीखा’ पाठ के आधार पर अगर कहें तो लेखक ने भाषण की बीमारी को व्यापक इसलिये बताया है क्योंकि लेखक के गुरुजी ने लेखक को तैरने सीखने जाने से पहले लंबा-चौड़ा भाषण दे डाला। हालाँकि जब लेखक जब तैरने के लिये पानी मे उतरने वाला था तो उस समय लेखक के गुरुजी ने अपेक्षाकृत छोटा भाषण दिया था, जिसका लेखक शुक्र मना रहा था। लेखक के गुरुजी ने बताया कि जिस प्रकार दफ्तर में फाइल का, शरीर में बाइल का महत्व है, उसी प्रकार तैरने में स्टाइल का महत्व है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions