Hindi, asked by maruf5358, 2 months ago

मजबूत प्रतीक्षा तंत्र की आवश्यकता विषय पर एक अनुच्छेद लिखें

Answers

Answered by anjubisen020
0

प्रतिरक्षा यानी इम्युनिटी - आज के पहले यह शब्द जनमानस में कभी इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है। कहते हैं कि पिछले एक वर्ष के दौरान पूरी दुनिया में नोवेल कोरोना विषाणु को हराने में सफल हुए करीब 2.8 करोड़ लोगों की कामयाबी के पीछे भी प्रतिरक्षा की अहम भूमिका है। यहां तक कि सरकारों ने लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को वापस संभालने के लिए इस जादुई शब्द पर ही अपनी आशाओं को टिकाना शुरू कर दिया है। लेकिन “प्रतिरक्षा” के प्रति इस आस्था के कारण ही हाल के महीनों में इस शब्द का सबसे अधिक दुरुपयोग किया गया है।

भारत में लॉकडाउन की ढील के तुरंत बाद इमामी एग्रोटेक ने जुलाई, 2020 में ‘अब बनेगा हर निवाला, इम्युनिटी वाला’ टैगलाइन के साथ अपना हेल्दी एंड टेस्टी स्मार्ट बैलेंस ऑयल बाजार में पेश किया। कंपनी ने इन तथ्यों के आधार पर दावा किया कि उनके तेल में विटामिन ए, सी, डी, ई और ओमेगा 3 है जो कि प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर सकते हैं।

Similar questions