मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना इस युक्ति पर आधारित एक मौलिक कहानी लिखिए
Answers
Answer:
vande matram vande matram subhlam shuflam
Answer:
धर्म हमें पारस्परिक भेदभाव की शिक्षा नहीं देता अर्थात धार्मिक रीतियाँ कभी भी क्लेश को जन्म नहीं देतीं । अपितु हमारी संकीर्ण मानसिकता के कारण कुछ स्वयंभू धर्मगुरु हमें धर्मान्ध कर इन पापों का मूल बनते हैं ।
हिमाचल प्रदेश के एक छोटे गाँव में एक बीस वर्ष की लड़की रहती थी । उसका नाम खुशबू था । वह अपनी माँ और अपने पिता के साथ रहती थी । खुशबू का परिवार मुस्लिम धर्म में विश्वास रखता था । हर शुक्रवार पर खुशबू और उसकी माँ मसजिद जाते थे । खुशबू का कोई छोटा भाई-बहन नहीं था, वह अपने परिवार का एकमात्र सहारा थी । खुशबू का मकान छोटा-सा था मगर बहुत ही सुन्दर था । उसके गा~म्व में उसके ढेर-से दोस्त थे । उसके मकाने के पीछे ही एक लड़का रहता था । उस लड़के का नाम मोहन था । मोहन की आयु २२ वर्ष थी । वह खुशबू से सिर्फ दो साल ही बड़ा था । खुशबू और मोहन एक-दूसरे को बचपन से जानते थे । वे १८ सालों साथ-साथ पढ़ रहे थे ।
मोहन का परिवार हिन्दू धर्म का था । वे हर गुरुवार और शनिवार पर साईं बाबा और गणेश जी के मन्दिर जाता था । मोहन और खुशबू के गाँव में हिन्दू धर्म के लोग मुस्लिम धर्म के लोगों से बात नहीं करते थे । वे सिर्फ एक-दूसरे के साथ लड़ते थे । मगर खुशबू और मोहन ऐसे नहीं थे । वे दोनों बचपन से ही खास दोस्त थे और वे प्रतिदिन मिलते भी थे । खुशबू के माता और पिता चाहते थे कि खुशबू मोहन से बात न करे और उनके घर के पास न जाए । मोहन के माता और पिता भी कुछ ऐसे ही थे ।
बीस वर्ष के बाद खुशबू का परिवार चाहता था कि वह अब कुछ काम नहीं करे और पढ़ाई भी नहीं । वे सिर्फ चाहाता था कि खुशबू अपनी माँ के साथ घर में रहे और घर के कामों में हाथ बँटाए । मोहन का परिवार चाहता था कि मोहन कुछ काम शुरु करे । वह चाहता था कि मोहन किसी बड़े शहर में जाकर किसी बड़े दफ्तर में नौकरी करे । मगर मोहन यह नहीं चाहता था क्योंकि वह खुशबू से बहुत प्यार करता था । पाँच सालों से मोहन यह बात छुपा रहा था और खुशबू को अपने प्यार के बारे में बताने से डरता था । मोहन चाहता था कि वह खुशबू से शादी करे और उसके साथ अपना परिवार बसाए । मगर उसे पता था कि उसके गाँव के लोग यह शादी नहीं होने देंगे । अच्छी बात यह थी कि खुशबू भी मोहन से प्यार करती थी और उसकी भी यही इच्छा थी कि वह मोहन से शादी करे । आज के समय में हम सोचते हैं कि यह तो बड़ी आसान बात है । दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं और वे शादी कर सकते हैं । पर यह घटना तो आज से दस साल पहले की है तब हिन्दू और मुसलमान एक-दूसरे के यहाँ रिश्ता नहीं करते थे ।
बहुत सोचने के बाद मोहन ने फैसला किया कि वह खुशबू के पास जाकर उसे बताएगा कि वह उससे शादी करना चाहता है । इसलिए एक दिन सायंकाल मनोहर खुशबू के घर गया और अच्छी बात यह हुई कि उस समय वह घर पर अकेली थी । उसने दरवाजे पर मोहन को देखा तो बहुत खुश हो गई । मोहन ने उसको अपने दिल की बात बताई । यह सुनकर खुशबू इतनी खुश हुई कि वह खुशी संभाल न सकी और रोने लगी । दोनों को पता था कि उनके परिवार वाले यह शादी नहीं होने देंगे । इसलिए दोनों ने सोचा कि क्यों न वे दिल्ली जाकर शादी करें और एक दूसरे के साथ वहीं ही अपनी ज़िंदगी खुशी से जीएं ।उसी समय ही खुशबू अपना सारा सामान लेकर मोहन के साथ दिल्ली रवाना हुई । उसे दु:ख था कि वह अपने परिवार को छोड़ रही है पर खुश भी थी कि वह अपनी ज़िंदगी मोहन के साथ जी सकती है ।
दिल्ली पहुँचने पर एक हफ्ते में खुशबू और मोहन ने घर ढूँढा और शादी की । उनके परिवार वालों को नहीं पता था कि वे कहाँ गए हैं और वे सब बहुत परेशान और गुस्सा थे क्योंकि उन्हें पता था कि वे दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं । एक साल बाद दोनों अपने परिवार वालों से मिलने गाँव आए । किसी ने उनसे पहले तो बात नहीं की । पर थोड़े समय के बाद दोनों को इतना खुश देखते हुए उनके परिवार वालों ने उन्हें क्षमा कर दिया और उनसे बात की । फिर मोहन और खुशबू दिल्ली वापिस आ गए और आज उनकी दो बहुत ही खूबसूरत बेटियाँ हैं । सच ही है कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हम इंसान ही आपस में भेदभाव रखते हैं ।