Hindi, asked by Vermarajulal444, 5 months ago

मजदूरों की दशा सुधारने हेतु शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में लिखें और क्या यह योजनाएं पर्याप्त हैं अपने विचार व्यक्त कीजिए हिंदी में​

Answers

Answered by singhriya7342
11

Answer:

दुनिया में नये-नये अविष्कार से तकनीक में वृद्धि तो हुई है, जिससे कम समय में उत्पादन का प्रतिशत बढ़ा है। मगर समाज के अंतिम पंक्ति का मजदूर आज भी अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में असफल रहा है। शासन द्वारा मजदूरों के हित में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। मगर यहां भी कमीशन खोरी व भाई-भतीजा वाद के चलते मजदूरों को वास्तविक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।

इनके बदले ऐसे लोग योजनाओं में शामिल कर लिए जा रहे है, जो इसके पात्र भी नहीं। यही वजह है कि जिले से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर अन्य राज्यों में रोजी-रोटी की तलाश में भटकते तथा ठेकेदारों के शोषण का शिकार होते आ रहे है। आज 1 मई मजदूर दिवस का अवसर मजदूरों, श्रमिकों व विभिन्न व्यवसाय से जुड़े कारीगरों का दिन है, उनके अधिकार, स्वाभिमान, कर्तव्य को जानने व समझने का यह दिन मजदूरों के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिवस है।

Similar questions