Hindi, asked by palakyadav10000000, 2 months ago

majdur varg aur unka jivan ( corona time) 500 words in hindi writting ​

Answers

Answered by pragati2997
2

Answer:

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन (बंदी) की स्थिति में कई राज्यों से मजदूरों के पैदल ही अपने घर की ओर चल देने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने इन मजदूरों के लिए अब अहम कदम उठाएं हैं।

रोज कमाकर अपना पेट भरने वाले इन दिहाड़ी मजदूरों के लिए लॉक डाउन की स्थिति में रोजगार का संकट छाया हुआ है और इन्हें खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं। ऐसे में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही दूसरे राज्यों में अपने घरों की ओर निकलने को मजबूर हुए हैं या फिर दूसरे राज्यों में ही फँस कर रह गए हैं। अभी भी बड़ी संख्या में फँसे मजदूर अपने राज्यों की सरकारों से उनकी मदद करने की गुजारिश लगा रहे हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखण्ड जैसे राज्य की सरकारें ऐसे मजदूरों के लिए अब आगे बढ़कर सामने आई हैं और इनके लिए जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। जानें लॉकडाउन की स्थिति में किन राज्यों में मजदूरों के लिए क्या मिल रही हैं सुविधाएं।

Explanation:

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश जारी किये हैं कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से अपने राज्य की सीमाओं पर पैदल आ रहे मजदूरों के लिए भोजन और पानी की विशेष व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी पूरी सावधानी बरतते हुए इन मजदूरों को वाहनों की व्यवस्था कर इनके घरों तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया है कि इन राज्यों में अपने घरों को निकल चुके मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने के साथ-साथ इनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा।

कोरोना लाॅकडाउन के दृष्टिगत मानवीय आधार पर प्रदेश के बाॅर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों हेतु संबंधित अधिकारियों को भोजन, पानी की व्यवस्था व स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी सावधानी बरतते हुए सबको सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar questions