Social Sciences, asked by yadavcool5173, 8 months ago

मझोले और बड़े किसान कृषि से कैसे पूँजी प्राप्त करते हैं ? वे छोटे किसानों से कैसे भिन्न हैं ?

Answers

Answered by SamikBiswa1911
26

Answer:

उत्तर :  

मझोले और बड़े किसान कृषि से पूंजी निम्न प्रकार से प्राप्त करते हैं :  

मझोले और बड़े किसानों के पास ज़मीन ज्यादा होती है जिससे वे अधिक अनाज का उत्पादन करते हैं ।

अनाज का उत्पादन अधिक होने से वे इसे बाज़ार में बेच कर काफी पूंजी प्राप्त कर लेते हैं जिसका प्रयोग वे उत्पादन की आधुनिक तरीकों को अपनाने में करते हैं।

इनकी पूंजी छोटे किसानों से भिन्न इसलिए होती है क्योंकि छोटे किसानों के पास भूमि कम होने के कारण उत्पादन उनके भरण पोषण के लिए भी कम होता है। उन्हें अधिक्य  प्राप्त न होने के कारण बचतें नहीं होती इसलिए छोटे किसानों को धन का प्रबंध करने के लिए बड़े किसानों या साहूकारों से उधार लेकर पूरी करनी पड़ती है और इस प्रकार के ऋण की ब्याज दरें भी अधिकतर बहुत ज्यादा होती हैं और उन्हें इस ऋण को चुकाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by hemsinghgahlaut731
3

Explanation:

सविता को किन शर्तों पर तेजपाल सिंह से ऋण मिलता है क्या ब्याज की कम दर पर बैंक से कर्ज मिलने पर सविता की स्थिति और अलग होती

Similar questions