Hindi, asked by davipinki038, 21 days ago

मकान बनाते समय नई चौखट पर क्या बांधा जाता है ?​

Answers

Answered by itxhorror
1

चौखट की समय-समय पर मरम्मत होनी चाहिए क्योंकि टूटी हुई चौखट को वास्तु शास्त्र में अशुभ माना गया है. मुख्य दरवाजे की चौखट बनवाते समय इसके नीचे एक चांदी का तार डलवा दें. मान्‍यता है कि ऐसा करने घर में शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र में दो पल्ले का दरवाजा शुभ माना गया है.

Answered by dreamrob
1

दिए गए प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है:

इसे बनाते समय मुख्य दरवाजे की चौखट के नीचे चांदी का तार लगाएं। ऐसा करने से घर में शांति आती है।

  • वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य दरवाजे की चौखट पर विशेष बल दिया जाता है।
  • इसका मतलब है कि दरवाजे की चौखट नकारात्मकता को घर में प्रवेश नहीं करने देगी।
Similar questions