Hindi, asked by princiiee, 6 months ago

मकान मालिक और किराएदार के बीच संवाद लिखिए​

Answers

Answered by vikasgupta39
4

Answer:

मित्र!

हम इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। आशा करते हैं कि यह आपकी सहायता करेगा।

मालिक- जीवन! जीवन! कहाँ हो? बगीचे में सारे फूल सूख रहेे हैं। तुमने पानी नहीं दिया।

माली- जी मालिक!

मालिक- बगीचे में देखो, पौधों में पानी नहीं है। क्या तुमने पौधों में पानी नहीं दिया था? आजकल तुम कामचोर हो गए हो।

माली- मालिक ऐसा न कहें। कल शाम को पौधों में पानी दिया था। उसके बाद पौधों की साफ सफाई की थी।

मालिक- यदि ऐसा है, तो पौधे सूख क्यों रहेे हैं? देखो कहींं भी हरियाली नहीं है।

माली- आजकल गर्मी बहुत हो रही है मालिक। लगता है पौधों में सुबह शाम दोनों समय पानी देना पड़ेगा

Similar questions