Hindi, asked by singhupma06081983, 5 months ago

मक्षिकायाः मित्रं कः आसीत्​

Answers

Answered by Rameshjangid
1

मण्डूकः मक्षिकायाः मित्रं आसीत्।

यह प्रश्न समवायो हि दुर्जयः नामक पाठ से लिया गया है l इस पाठ के माध्यम से समझाया गया है एकता में बहुत ताकत होती है l जिसमें एक चिड़िया की रोचक कहानी का वर्णन किया गया है l एक दिन एक हाथी ने पेड़ पर बने और चिड़िया के घोसले को गिरा दिया जिससे उसके अंडे फूट गए l इस घटना से दुखी होकर चिड़िया मक्खी के पास गई और मक्खी, मेंढक के पास गया l इसके बाद मक्खी और मेंढक ने योजना बनाई कि वह उस हाथी को सबक सिखाएंगे l सर्वप्रथम मक्खी ने उसके कान में भिन्नभिन्ननाना शुरू कर दिया और एक गड्डे पर जाकर मेंढक ने र्टर र्टर की आवाज करना शुरू कर दिया l प्यास से आकुल होकर हाथी उस गड्ढे में गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई l

For more questions

https://brainly.in/question/3293022

https://brainly.in/question/49510973

#SPJ1

Similar questions