Hindi, asked by kaushalkumar9928, 4 months ago

मकबूल फिदा हुसैन को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में उनके पिता के
योगदान को स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by ritusharma19805
0

उनका यह योगदान था कि वह मकबूल को एक बहुत अच्छा चित्रकार बनाना चाहते थे वह बहुत ही अच्छी चित्रकारी करते थे उन्हें अपनी कला के बारे में पता चल गया था

Explanation:

I hope this is helpful for you please mark as brainlist

Answered by bhatiamona
0

मकबूल फिदा हुसैन को के पिता ने उनकी मंजिल तक पहुंचाने में उनको महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मकबूल हुसैन के पिता का चरित्र पुत्र का साथ देने वाले पिता के रूप में प्रकट हुआ है।

मकबूल हुसैन पिता के पिता का योगदान कुछ इस प्रकार है :

  • मकबूल के पिता अपने पुत्र से बेहद प्यार करते थे। मकबूल अपने दादा से बेहद लगाव था और दादा की मृत्यु के बाद में दादा के कमरे में ही घंटों पड़े रहते थे, यह देखकर मकबूल के पिता उन्हें सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित करते और उन्होंने मकबूल को चिंता से निकालने के लिए बोर्डिंग स्कूल में दाखिला करा दिया।
  • जब मकबूल के पिता को पुत्र की कला के बारे में जाए पता चला तो वह अपने पुत्र की सराहना करते थे और मकबूल के बनाए चित्रों को शाबाशी देते थे।
  • जब मकबूल के चित्रों को स्कूल में शिक्षकों द्वारा भी प्रशंसा प्राप्त हुई तो उनके पिता बहुत खुश हुए और उनको चित्र कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
  • मकबूल पिता ने अपने पुत्र के सपने के साकार करने के लिए महंगे महंगे ऑयल पेंट एवं पेंटिंग आदि सारा सामान अपनी क्षमता से अधिक उपलब्ध कराया।
  • मकबूल के पिता ने उनके सपनों को साकार करने में अपनी पूरी सहमति दी। उन्होंने अपने पिता को आगे बढ़नें में पुत्र की हर संभव मदद की।
Similar questions