Science, asked by rahulrana9922, 3 months ago

मकडी का जाल' व्यंग्य का मरीज किस बीमारी से
पीड़ित था?
Select one:
A. सर्वाइकला स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी
B. मलेरिया बुखार ,बीमारी
C. एड्स गंभीर बीमारी
D.टी. बी रोण बीमारी​

Answers

Answered by peshirams
0

Answer:

A ans 100% savaikala ..Google search Karo sahi h

Answered by pragyan07sl
1

Answer:

A. सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी        

Explanation:

  • "मकड़ी का जाला" लेखक श्री राम प्रकाश सक्सेना कि एक कंट्रास्ट व्यंग्य है ।
  • आधुनिक सभ्यता संपूर्ण प्रवेश पथ नहीं पा सकी है, जहाँ प्रकृति के साथ मनुष्य का अंतरंग सद्भाव अभी भी अटूट है, वहां पारिवारिक आनंद है। उसे अलौकिक कहे बिना आधुनिक मनुष्य के लिए कोई चारा नहीं- इसमें इस का वर्णन किया गया हैं।          
  • इस व्यंग्य में मरीज कोई और नहीं, दुर्भाग्य से स्वयं लेखक श्री राम प्रकाश सक्सेना ही है, जो सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी से पीड़ित था । जिसे बीमारी  के कारण चौबीसों घंटों के ट्रेक्शन में रखा गया था। जिसमें हिलने-डुलने की सख्त मनाही थी।

अतः विकल्प A. सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी सही उत्तर है ।

#SPJ2

Similar questions