Hindi, asked by harshitpandey59, 11 months ago

makarsankranti par niband​

Answers

Answered by rritu0823
3

Explanation:

ye rha apka nibhand. hm asha krte hai ki ye apki madad krega.

Attachments:
Answered by dualadmire
0
  • मकर/मकर संक्रांति या उत्तरायण या मगही या बस संक्रांति, जिसे पश्चिम बंगाल में मोकोर सोनक्रांति के नाम से भी जाना जाता है, और नेपाल में माघे संक्रांति के रूप में, ' संक्रांति ' का अर्थ है ' स्थानांतरण ', इस दिन को सूर्य के मकर राशि में संक्रमण दिवस माना जाता है । अब सूर्य देवता सूर्य (सूर्य) को समर्पित हिंदू कैलेंडर में उत्तर की ओर बढ़ता है, पूरे भारत में कई देशी बहु-दिवसीय त्योहारों का आयोजन किया जाता है ।
  • यह हर साल मनाया जाता है दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जनवरी के महीने से मेल खाती है
  • हर साल मकर संक्रांति जनवरी माह में मनाई जाती है। यह पर्व हिंदू धार्मिक सूर्य देवता सूर्यदेव को समर्पित है। सूर्य का यह महत्व वैदिक ग्रंथों, विशेषकर गायत्री मंत्र, हिंदू धर्म के एक पवित्र भजन को ऋग्वेद नाम से अपने धर्म में पाया जाता है
  • भगवान के संविधान के अनुसार हमारी पवित्र वेद और श्रीमद् भागवत गीता यदि हम पूर्ण गुरु/संत से दीक्षा लेते हैं और परमात्मा की पूजा कर मुक्ति प्राप्त करते हैं। सच्चे शास्त्र आधारित पूजा करने से किसी का जीवन धन्य हो जाता है तो पृथ्वी स्वर्ग बन जाएगी।

Similar questions