Hindi, asked by GothaalaSheoran9317, 7 months ago

Make 5 sentences on sahmu vachak nagya

Answers

Answered by aera31
2

Answer:

समूहवाचक संज्ञा samuh vachak sangya in hindi

विषय-सूचि [दिखाएं]

इस लेख में हम संज्ञा के भेद समूहवाचक संज्ञा (समुदायवाचक संज्ञा) के बारे में विस्तार से पढेंगे।

(संज्ञा और उसके सभी भेद के बारे में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें – संज्ञा और संज्ञा के भेद)

समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा (samuh vachak sangya definition in hindi)

जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे- भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, झुंड, गिरोह, सेना, दल, गुच्छा, दल, टुकड़ी आदि।

समूहवाचक संज्ञा के कुछ अन्य उदाहरण (samuh vachak sangya examples in hindi)

क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता।

ऊपर दिए गए वाक्य में ‘टीम’ शब्द से खिलाडियों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘टीम’ शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं।

मुझे एक दर्जन केले खरीदने हैं।

यहाँ दिए गए वाक्य में ‘दर्जन’ एक समूह का बोध करा रहा है, इसलिए यह समूहवाचक संज्ञा का उदाहरण है।

भारतीय सेना विश्व की सबसे बड़ी सेना है।

ऊपर दिए गए वाक्य में ‘सेना’ शब्द से जवानों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘सेना’ शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं।

मेरी पूरी कक्षा के विद्यार्थी घूमने जा रहे हैं।

ऊपर दिए गए वाक्य में ‘कक्षा’ शब्द से विद्यार्थियों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘टीम’ शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं।

कल बस स्टैंड पर भीड़ जमा हो गयी।

ऊपर दिए गए वाक्य में ‘भीड़’ शब्द से लोगों के एक समूह का बोध हो रहा है। इस प्रकार ‘भीड़’ शब्द समूहवाचक संज्ञा हैं।

Explanation:

HOPE IT IS HELPFUL AND PLZ PLZ MARK IT AS BRAINLIST AND FOLLOW...I WILL FOLLOW BACK FOR SURE

Similar questions