English, asked by monikanarengoyal, 11 months ago

.Make a comic depicting any interesting story or experience that you came across during the

lockdown period and the lessons learnt from it.​

Answers

Answered by anshul4446
0

Answer:

No offence, but do you expect that someone will make a comic for you

Answered by Anonymous
1

यह कथन प्रसिद्ध पुस्तक “जीत आपकी (You Can Win)” के लेखक एंव  प्रेरक वक्ता (Motivational Speaker)  शिव खेड़ा का है| सफलता (Success) और असफलता के बीच केवल कार्य करने के तरीके या ढंग का फर्क होता है जिसे हम “रचनात्मकता (Creativity)” कहते है|स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के अनुसार लीडर और अनुयायी के बीच में “रचनात्मकता (Innovation)” का फर्क होता है|

संसार में सबसे ज्यादा खुश कौन रहता है ???

– “बच्चे”

बच्चों के सबसे ज्यादा खुश रहने का राज यह है कि बच्चे सबसे ज्यादा उत्साही, जिज्ञासु एंव रचनात्मक होते है|

क्या आपने कभी बिल्ली को चूहे पकड़ते हुए देखा है| जब बिल्ली चूहे को अपने मुहं में पकड़ती है तो फिर चूहे को कोई नहीं बचा सकता| जब बिल्ली चूहे को अपने दांतों से पकड़ती है तो चूहे की उसी पल मौत हो जाती है|

वही बिल्ली अपने छोटे-छोटे बच्चों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए अपने मुंह से पकड़ती है| बिल्ली अपने दांतों से अपने बच्चे का गला पकड़ती है और एक जगह से दूसरी जगह ले जाती है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि बिल्ली के बच्चों को एक खरोंच तक नहीं आती|

बिल्ली के एक ही कार्य को करने के तरीके में कितना अंतर है| यही अंतर “रचनात्मकता (Creativity)” का आधार है|          

 “प्रत्येक सफल व्यक्ति में एक खूबी समान रूप से पाई जाती है और वह खूबी है – रचनात्मकता”

क्रिएटिविटी के बिना कोई भी सफल नहीं हो सकता| रचनात्मकता (Creativity) का अर्थ चित्रकार, कवि या लेखक बनने से नहीं बल्कि प्रत्येक कार्य को सच्चे दिल से करने से है| रचनात्मकता हर पल कुछ नया सीखने एंव प्रत्येक कार्य को उत्साह के साथ बेहतर तरीके से करने की आदत है| कार्य चाहे छोटा हो या बड़ा, रचनात्मकता उसमें नए रंग भर देती है| रचनात्मक व्यक्ति हर कार्य खुशियाँ ढूंढ ही लेता है और यही उसकी सच्ची सफलता होती है|

Have A Nice Day

Plz Make Me Brainlist  

Similar questions