Hindi, asked by sheetalgambheer, 5 months ago

make a sentence on kaum in hindi​

Answers

Answered by manohithreddy
1

Explanation:

Example and Usage of कौम in sentences

Examples and usage of कौम in prose and poetry

कौम (Word) वाक्यांश का उपयोग आलेख/ गद्य में

"अगर तलवार ही सभ्‍यता की सनद होती, तो गाल कौम रोमनों से कहीं ज्‍यादा सभ्‍य होती।"

- कौम शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी दिल की रानी इस प्रकार किया है.

"जब किसी कौम की औरतों में गैरत नहीं रहती तो वह कौम मुरदा हो जाती है।"

- कौम शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी परीक्षा इस प्रकार किया है.

"कौम की अगुवाई सोने की राजसिंहासन भले ही हो पर फूलों की मेज वह हरगिज नहीं।"

- कौम शब्द का उपयोग प्रेमचंद ने अपनी कहानी वफ़ा का खंजर इस प्रकार किया है.

Usage of "कौम": Examples from famous English Poetry

कौम (Word) शब्द का उपयोग कविता/ पद्य में

"बाँट रहे वो रखवाले कौम क्षेत्रीयता ही नजर आती है ।"

"बाँट रहे वो रखवाले कौम क्षेत्रीयता ही नजर आती है ।" कौम" शब्द का उपयोग विजय कुमार शर्मा 'आज़ाद' ने अपनी कविता क्या हम आज़ाद हैं ?. में इस प्रकार किया है

Similar questions