Hindi, asked by arai63196, 2 months ago

Make poem with the given words in hindi the words are
सुबह, लाल ,फूल ,सूर्य, कमल ,पानी ,पत्ते खुशबू ,लोग, हरा, पक्षी ,मोर, आदि

please make poem with the given words in hindi please it is important pleeeeeeeease​

Answers

Answered by pcsolanki201
2

Explanation:

सूरज चमका

सुबह-सुबह है सूरज चमका सोने के सिक्के-सा दमका

अंधकार को भगाता

मंद-मंद है यह मुसकाता

दुनिया में प्रकाश फैलाता

गागर में सागर को भरकर

पृथ्वी की फिर प्यास बुझाता

पूरब से किरणें दमकाता

छू कर एक-एक पेड़ और पौधा

कोंपल से यह फूल बनाता

इसे देख पशु-पक्षी जागें

सब अपने कामों पर भागें

भौंरें भी गुनगान सुनाएँफूल-

फूल पर यह मंडराएँ

धरती से हैं बीज फूटते खिल जाती

पुष्पों की क्यारी नर-नारी भी ज़ोर-शोर से

करते हैं दिन की तैयारी

Similar questions