make sentence by using this proverbs
Attachments:
Answers
Answered by
5
★ प्रश्न ★
1.) चोर की दाढ़ी में तिनका |
2.) नाच न जाने आँगन टेढ़ा |
3.) धोबी का कुत्ता ना घर ना घाट का |
4.) दूर के ढोल सुहावने |
★ उत्तर ★
1.) चोर की दाढ़ी में तिनका | ( अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है )
- सुहानी की कलम चोरी हो गई तो कक्षा में शिक्षक के द्वारा पुछताछ होने से पहले ही राहुल बोल उठा कि उसने कलम नहीं चुराया है | इसे ही कहा गया है कि अपराधी सदा शंका से घिरा रहता है |
2.) नाच न जाने आँगन टेढ़ा | ( काम करना नहीं आना और बहाने बनाना )
- प्रिया को जब भी कोई काम करने को कहा जाता है वह काम को खराब बताकर नहीं करती है और बहाना मारती है। इसे ही कहते हैं नाच न जाने आंगन टेढ़ा।
3.) धोबी का कुत्ता ना घर ना घाट का | ( एक स्थान पर स्थिर न रहने वाल व्यक्ति )
- भीम अपने घर का खाना को न खाकर अपने मित्र के घर दावत पर गया इसलिए भीम की मां ने खाने को गाय को दे दिया, परंतु उसका मित्र किसी काम से दूसरे शहर गया था जिसके बाद भीम को घर आकर भूखा ही सोना पड़ा| इसे ही कहा गया है धोबी का कुत्ता ना घर ना घाट का |
4.) दूर के ढोल सुहावने | ( कुछ बातें दूर से ही अच्छी लगती हैं )
- उनके बंगले की बहुत तारीफ सुना था , किंतु वहां की कुव्यवस्था देखकर मुख से निकल ही गया -दूर के ढोल सुहावने |
___________________________
➼ Proverbs का उपयोग कहीं कथन की पुष्टि के लिए तो कहीं उपदेश के लिए किया जाता है | इन्हें कहावत भी कहते हैं |
Answered by
3
Explanation:
take just 2 answer
Attachments:
Similar questions