Hindi, asked by devinenikishorekumar, 1 year ago

Making of kite in hindi

Answers

Answered by shiv7020
2


अपनी पतंग बनाने के लिए कागज़ इस्तेमाल करें: इसके लिए यदि ज़रूरत हो तो चार कागज़ के टुकड़े टेप से जोड़ें। पर सही तरह से जोड़ना चाहिए ! पहले ऊपर के दोनों टुकड़े टेप से जोड़ें फिर नीचे के दोनों को जोड़ें। फिर ऊपर व नीचे के टुकड़ों को टेप लगाकर साथ में पक्की तरह जोड़ें।



कागज़ को डायमंड आकार देने के लिए चारों किनारे काट दें: सही तरह से काटने के लिए नीचे दिए गए डिज़ाइन को देखें। डायमेंड का नीचे का हिस्सा बड़ा होना चाहिए -- आपके लेफ्ट और राईट कोने ऊपर से 3" नीचे होने चाहिए।

दो लकड़ियों को साथ में बाँधें: बाँधने से पहले दोनों लकड़ियों को कागज़ पर रखें और सही जगह तय करें। फिर उनको कसकर बाँधें और पक्की गाँठ डालें। बची हुई सुतली काट दें।

किसी भी तरह की सुतली से बाँध सकते हैं ताकि वह खुले नहीं। लेकिन रस्सी न इस्तेमाल करें।

लकड़ी के बी बी क्यू स्क्यूर्स (BBQ Skewers) इसकी लकड़ियों के लिए अच्छे हैं। ध्यान रखें कि वे आपको चुभे न !

डायमंड आकार के कागज़ में चार छेद बनायें: हर छेद और पाइप क्लीनर या लकड़ी के चारों ओर एक सुतली डालें। फिर गाँठ बाँधें ताकि लकड़ी पतंग पर सही जगह पर रहे। थोड़ी सुतली ऊपर छोड़ दें जिससे आप बाद में चाहें तो रिबन लगा सकते हैं।

लेटी हुई (हॉरिजॉन्टल) लकड़ी के राईट और लेफ्ट ओर सुतली बाँधें: फिर "उस" सुतली के बीच में उड़ाने वाली डोरी बाँधें। इस डोरी को उड़ाने के लिए जितना लम्बा रखने की ज़रुरत हो उतना लम्बा रखें !

कोनों में कागज़ या रिबन बाँधकर पूँछ बनायें: उड़ने में सहायता देने के लिए पतंग के अंत में आप कागज़ की छोटी स्ट्रिप्स या रिबन लगायें। इससे वह पूर्ण भी लगेगी।

हल्की हवा का इंतज़ार करें: हल्की हवा का इंतज़ार करते समय किसी से पतंग पकड़कर सहायता करने को कहें। ध्यान रखें कि हवा आपकी ओर हो और आपके पीछे से न आ रही हो।

हवा आते ही पतंग को हवा में फेंके और दौड़ें ! आशा है कि वह हवा में उड़ेगी।

अपनी पतंग उड़ायें: अपने हाथ से बनाई हुई पतंग उड़ाने में कितना मज़ा आता है ? सरल उड़ान से ऊब जाने के बाद पतंग के साथ तरह तरह के घुमाव और डुबकी लेना आदि करें।

मान लीजिये आपकी पतंग एकदम ठीक नहीं है ... मरम्मत करने के लिए साथ में टेप रखें।







Answered by rajazainab29121
2

Explanation:

This is your answer in the picture

Attachments:
Similar questions