Hindi, asked by VISH3347, 4 months ago

मलिक मोहम्मद जायसी के काव्य सौंदर्य प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by Pachaureji1997
3

Answer:

जायसी की रचनाओं में विविध रसों का समावेश बड़ी ही सफलता के साथ किया गया है। श्रृंगार के अतिरिक्त वीर, रौद्र, वीभत्स रसों का मार्मिक चित्रण भी जायसी की कविता में उपलब्ध है। जायसी की भाषा ठेठ अवधी है। उन्होंने उसके व्याकरण सम्मत स्वरूप पर विचार न करके उसमें माधुर्य और मृदुलता के संवर्द्धन पर ही अधिक ध्यान दिया है।

Similar questions