मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र इन हिन्दी
Answers
मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र इन हिन्दी
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
नगर निगम ,
शिमला ।
दिनांक : 12-02-2020
शिमला 171001
विषय : मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी कनलोग में रहता हूँ| मैं आपको अपने क्षेत्र में फैले मलेरिया और सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| क्षेत्र की गली की नालियों तथा सड़कों में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं| जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। हमारे कॉलोनी में बहुत से सारे लोग मलेरिया बीमारी से पीड़ित है| अगर ऐसा ही चलता रहा तो , हमारा तो बहार निकलना मुश्किल हो जाएगा|
अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे मलेरिया जैसी समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।
धन्यवाद।
भवदीय,
अजय कुमार
सी.पी.आर.आई कॉलोनी
शिमला |
12-02-2020
Read more
https://brainly.in/question/11473039
Aapke Mohalle Mein Safai Karamchari niyamit Roop se nahin Aate Hain. Safai ki avyavastha ki aur Dhyan De late Hue Swasthya Adhikari ko Patra likhe.