Malaria ke roktham ke life Swasth Adhikari ko patra litho 6 std
Answers
Answered by
1
महोदय,
नगर निगम, मुरादाबाद।
विषय : मलेरिया की रोकथाम हेतु
मान्यवर,
इस पत्र के द्वारा मैं अपने क्षेत्र सुभाष नगर की सफाई व्यवस्था की ओर आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ। यह क्षेत्र कुछ नीचा होने के कारण यहाँ बरसात का पानी भर गया है। जिससे मच्छर बहुत अधिक मात्रा में उत्पन्न हो रहे हैं। अतः आपसे प्रार्थना है कि इस क्षेत्र में दवा के छिड़काव तथा सफाई की व्यवस्था करें, अन्यथा मच्छरों के कारण मलेरिया फैल सकता है।
10 अगस्त, 2012
भवदीय
रंजीत अरोड़ा
सुभाष नगर, मुरादाबाद
please mark me as brainliest
Similar questions