Science, asked by luthra1571, 11 months ago

‘मलबरी’ का संबंध किससे है?
(क) कपास
(ख) जूट
(ग) रेशम
(घ) रबड़

Answers

Answered by ChitranjanMahajan
1

'मलबरी’ का संबंध 'रेशम' से है । अतः विकल्प (ग) सही उत्तर है।

• रेशम का उत्पादन रेशम कीट (सिल्कवर्म) से किया जाता है।

• मलबरी के पौधें रेशम कीटों के लिए एक अनन्य खाद्य स्रोत हैं। इस प्रकार मलबरी के पौधें रेशम उत्पादन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

• रेशम कीट 'बोम्बीक्स मोरी',  जिससे सबसे अच्छी गुणवत्ता की रेशम प्राप्त होती है, वह केवल मलबरी के पत्तों से ही अपना खाद्य ग्रहण कर बढ़ता है।

Similar questions