Malik और माली के बीच संवाद
Answers
मालिक और माली के बीच संवाद |
Explanation:
मालिक - और, क्या चल रहा हैं छोटू (माली का नाम) ?
माली (छोटू) - बस पौधों को पानी दे रहा था मालिक |
मालिक - अच्छा, सुनों मैंने कल ही एक नया पौधा लाया है; उसे दो-पहर तक लगा देना|
माली- जी हुजूर! मेँ उसे अभी ही लगा दूंगा|
मालिक - छोटू, धन्यवाद ! खैर तुम बहुत ही अच्छा काम कर रहें हों| ऐसे ही लगे रहो मेँ तुम्हारी पगार अगले महीने और बढ़ा दूंगा|
माली - धन्यवाद मालिक! भगवान आपको खुश रखे|
मालिक और माली के बीच संवाद |
Explanation:
मालिक: क्या बात है माली भाई तुमने मेरे कहने के बावजूद बगीचे में गुलाब का नया पौधा नहीं लगाया।
माली: नहीं नहीं मालिक ऐसी कोई बात नहीं है मैंने गुलाब का पौधा लगाने के लिए बागीचा के बीचो-बीच मिट्टी खोद ली है।
मालिक: तो फिर पौधा क्यों नहीं लगाया?
माली: मालिक जो पौधा मैंने रामू से मंगवाया था उस पौधे में कीड़े लगे हुए थे इसलिए मैं कल स्वयं जाकर नया पौधा ले आऊंगा।
मालिक: ठीक है और कोशिश करना कि हर प्रकार के गुलाब के पौधे तुम्हें मिल जाए।
माली: जी मालिक जिस नर्सरी में मैं पहले काम करता था वहां हर प्रकार के पौधे मिलते हैं मैं वहीं से ले आऊंगा।
मालिक: ठीक है।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210