Hindi, asked by vanshikayadavbap, 2 months ago

Malve ka malik mul samvedna

Answers

Answered by jyoti1120
0

'मलबे का मालिक' कहानी की मूल संवेदना

  • 'मलबे का मालिक' कहानी के रचनाकार 'मोहन राकेश' जी है ।
  • इस कहानी में, भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दौर की संवेदना, घृणा को दर्शाया गया है ।
  • साथ ही इस कहानी में कैसे 'साम्प्रदायिकता' ने उस दौर को विनाश किया था , वो भी बताया गया है ।
  • विभाजन के पश्चात हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र भी किया गया है ।
  • यह कहानी हमें आज़ादी के विसंगतियों का अनुभूति कराती है ।
Similar questions