Hindi, asked by ps102, 2 months ago

मलयाली हस्तशिल्प किस कारण अनूठा है?​

Answers

Answered by sristi06
3

Answer:

yes mate!!!!!

ARMY HERE!!!!^-^

Answered by franktheruler
0

मलयाली हस्तशिल्प अनूठा है क्योंकि वहां के लोग बेजार वस्तुओं से भी उपयोगी सुंदर कलाकृतियां बनाते है

  • हस्तकला ऐसा कलात्मक कार्य है जो उपयोगी होने के साथ साथ सजावट के भी काम आता है। इन कलाकृतियों को सरल औजारों से अथवा हाथ से बनाया जाता है। ये वस्तुएं धार्मिक महत्व की होती है।
  • मलयाली लोग मामूली व अनुपयोगी समझी जाने वाली वस्तुओं को भी ऐसा रूप से देते है की देखने वाले आश्चर्य चकित हो जाते है।
  • ऐसी ही हस्तकला है स्ट्रॉ पेंटिंग । वहां धान की फसल अधिक होती है तथा कटाई में बाद पौधों कि सूखी डंठल का प्रयोग करके शिल्पकार सुंदर कलाकृतियां बनाते है।
  • तिरुअनंतपुरम स्थित राइस स्ट्रॉ म्यूजियम देखने लायक है। वहां कर धान के डंठलों से बनी हुई 2000 वर्ष पुरानी कलाकृतियां है।
  • इस कला कि शुरुवात केरल के छोटे से गांव कडावोर में हुई। वहां के किसानों ने यह हस्तकला शुरू की।
  • समय के साथ हस्तकओं के स्वरूप में बदलाव अा जाता है किन्तु केरल की कलाकृतियों जेएस स्वरूप आज भी ऐसा ही है।

#SPJ3

Similar questions