Mama ji ladki ko padhai ke sath sath televisio
n par hone vali nraty pratiyogita me chayan hetu karne ke liy prerit karte huy sujhav patra
Answers
मामा जी लड़की को पढाई के साथ साथ टेलेविजन पर होने वाली नृत्य प्रतियोगिता में चयन हेतु करने के लिए प्रेरित करते हुए सुजाव पत्र :
मदद की
1318, राम नगर,
शिमला|
दिनांक 19 जून, 2020,
हेल्लो तनु ,
हेल्लो तनु आशा करती हूँ, तुम अपने घर में स्वस्थ्य होगी | हम सब भी घर में ठीक है| तनु पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें पढ़ाई के साथ जीवन में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समझाना चाहती हूँ| तनु , मुझे पता है , तुम्हें नृत्य में बहुत दिलचस्पी है| तुम्हें नृत्य में अपना भविष्य बनाने के बारे में सोचना चाहिए| तुम्हें टेलेविजन पर होने वाली नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए| तुम बहुत अच्छा नृत्य करती हो| तुम्हें एक बार जरुर कोशिश करनी चाहिए|
प्रतियोगिता से बहुत कुछ सिखने को मिलता है| तुम्हें एक बार भाग जरुर लेना चाहिए| तुम्हें बहुत सिखने को मिलेगा| तुम आगे भविष्य में अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकती हो| पढ़ाई के साथ-साथ हमें प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत जरूरी है| आशा करती तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगी और नृत्य प्रतियोगिता में भाग जरुर लोगी| मामा जी पर मामी को नमस्ते बोलना| अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी|
तुम्हारी बहन ,
जनवि |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13129635
स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए अपने चाचा जी को पत्र लिखिए