Hindi, asked by gurduttSingh, 6 months ago

मम्मी पापा और पिंकू के बीच में संवाद लेखन​

Answers

Answered by shubhgupta9140
4

Explanation:

पापा: (पिंटू की ओर आते हुए) क्यों पिंटू, किससे घुट रही थी, बाहर सड़क पर?

पिंटू: मेरा एक नया मित्र बना है पापा, घसीटाराम।

पापा: (खीजते हुए) वह गंदा लड़का, रद्दीवाला!

पिंटू: वह गंदा लड़का नहीं है पापा, बहुत सीधा-सच्चा है।

पापा: मूों वाली बात मत करो। ऐसे गंदे बच्चों से नहीं मिला करते।

मम्मी: (पिंटू के पापा की हाँ में हाँ मिलाते हुए) हाँ-हाँ पिंटू, तुम्हारे पापा ठीक कह रहे हैं। तुम पढ़ने-लिखने वाले बच्चे हो। तुम्हारा-उसका क्या साथ?

पिंटू: पर मम्मी! मैंने तो उससे वायदा किया है। मैं उसे अपने जन्मदिन की बहुत सारी मिठाई दूँगा।

पापा: ठीक है, ठीक है। मिठाई तुम उसे दे देना। पर वह तो चला गया।

पिंट: चला नहीं गया पापा! वह तो उपहार लेने गया है, मुझे देने के लिए।

मम्मी: उपहार लेने गया है?

पिंटू: हाँ मम्मी! वह कहता था, मैं तब तक मिठाई नहीं खाऊँगा, जब तक उपहार नहीं दूंगा। मुझे सभी ने उपहार दिए हैं ना।

Similar questions