Hindi, asked by jitehwarisahu222, 2 months ago

मम्मी ठकुराइन के लेखक का क्या नाम है​

Answers

Answered by XxEVILxspiritxX
13

Answer:

भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Answered by bhatiamona
0

मम्मी ठकुराइन के लेखक का क्या नाम है​ ?

'मम्मी ठकुराइन' के लेखक का नाम 'डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल' है।

व्याख्या :

मम्मी ठकुराइन' एक एकांकी है जिसके लेखक डॉक्टर लक्ष्मी नारायण लाल है। डॉ. लक्ष्मी नारायण एकांकी लेखन के सिद्धहस्त लेखक माने जाते हैं। उन्होंने अनेक एकांकी की रचना की है। डॉ. लक्ष्मी नारायण नारायण अपने समकालीन एकांकीकारों से अलग तरह के एक एकांकी लेखन का कार्य किया है।

उनका जन्म इलाहाबाद में हुआ था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन करते समय डॉ. रामकुमार वर्मा के संपर्क में आकर उनके उन्हें एकांकी लेखन की प्रेरणा मिली। उनके द्वारा मम्मी ठकुराइन एकांकी उनके एकांकी संग्रह 'मेरे श्रेष्ठ रंग एकांकी' में से एक एकांकी है। उनके द्वारा लिखे कुछ एकांकियों में नाटक बहुरंगी, गाँव का ईश्वर, मड़वे का मोर, वरुण देवता का वृक्ष, बादल आ गए, बसंत ऋतु का नाटक, काफी हाउस में इंतजार,  खेल नहीं नाटक आदि के नाम प्रसिद्ध हैं।

Similar questions