मम् विद्यालय पर एक नया निबंध
Answers
Answer:
मम् विद्यालय: नाम: ------ अस्ति। मम विद्यालयः सुन्दरः अस्ति। मम विद्यालयः विशालः अपि अस्ति। मम विद्यालये: एकम् सुन्दरम् उद्यानम् अस्ति। मम विद्यालये एकः पुस्तकालयः अपि अस्ति। मम विद्यालय: एक: क्रीडाङ्गन अस्ति। मम विद्यालये बहव छात्रः अस्ति। मम विद्यालये सर्वे अध्यापका: ज्ञानशील-विद्वानम् सन्ति। अस्माकम् अध्यापकः अध्यापिकाः च स्नेहेन पाठयन्ति। वयम् अपि स्नेहेन पठामः अध्यापकानाम् च सम्मानं कुर्मः। मम् विद्यालयस्य प्रधानाध्यापकं तु अत्यधिकं सरलं सज्जनं च अस्ति। अत: अहं वक्तुम् शक्नोमि यत् मम् विद्यालयं सर्वेषाम् विद्यालयेषु श्रेष्ठतर: अस्ति। प्रतिवर्षे मम् विद्यालयस्य परीक्षाफलम् श्रेष्ठः भवति।
Answer:
विद्यालय का नाम प्रेरणा पब्लिक स्कूल है इस विद्यालय से हर बार 10वीं और 12वीं कक्षा में विद्यार्थी मैरिट में आते है इसलिए आज से यह विद्यालय पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा है साथ ही यहां के छात्र-छात्राएं खेलकूद में भी अव्वल रहते है.
यहां पर आने वाले हर विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा दी जाती है. विद्यालय में प्रवेश करते हैं मां सरस्वती का मंदिर है जो कि संगीत और विद्या की देवी है हम सबसे पहले उनके दर्शन करते हैं फिर उनसे प्रार्थना करते है. मेरे विद्यालय का गर्मियों में टाइम 7:00 बजे से 1:00 बजे तक का होता है और सर्दियों में 10:00 बजे से 4:00 बजे तक का होता है.
विद्यालय में कक्षा प्रारंभ होने से पहले मैदान में प्रार्थना करवाई जाती है और प्रत्येक दिन हमारे प्रधानाचार्य हमें कुछ नई बातें बताते हैं जो कि हमारे बहुत काम आती है यहीं पर हमें विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की सूचना भी दी जाती है.
Mera Vidyalaya में छात्र और छात्राएं एक साथ पढ़ते है. विद्यालय में प्रत्येक कक्षा के लिए दो कमरे बनवाए गए हैं ताकि बच्चों की संख्या अधिक होने पर दूसरा सेक्शन बनाया जा सके. विद्यालय का भवन बहुत ही सुंदर, खुला और हवादार है.
विद्यालय के आगे दो बगीचे हैं जिनमें तरह-तरह के फूलों के पौधे लगे हुए हैं जो कि देखने में भी सुंदर लगते हैं और साथ ही विद्यालय के वातावरण को भी सुगंधित बना देते है. विद्यालय में एक कैंटीन भी है जहां पर हम दोपहर में खाना खा सकते है.
Explanation:
if it is helpful for u so mark me as brilliant