Hindi, asked by jominashabbir, 6 months ago

ममता कौन थी hindi class 8 question​

Answers

Answered by BrainlyPhantom
18

UTTAR PRADESH BOARD ANSWERS

Hindi - Mamta

Answer:

ममता रोहतास दुर्ग के अधिपति के मन्त्री चूड़ामणि की इकलौती पुत्री थी, जो विधवा हो गयी थी।  

Other Important questions:

वह क्या देख रही थी?

राजप्रासाद के मुख्य द्वार के निकट अपने कमरे में बैठी हुई वह सोन नदी के तेज बहाव को देख रही थी।

ममता की वेदना का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।

ममता रोहतास दुर्गपति के मन्त्री चूड़ामणि की इकलौती पुत्री थी। उसके पास सुख के समस्त साधन विद्यमान थे। फिर भी उसके मन में पीड़ा थी, मस्तिष्क में विचारों की आँधी चल रही थी, आँखों में आँसुओं की झड़ी थी और आरामदायक शय्या भी उसे काँटों की शय्या के समान पीड़ा पहुँचा रही थी।

हिन्दू-विधवा को तुच्छ-निराश्रय प्राणी क्यों कहा गया है ?

सामाजिक परिस्थितियों के कारण आज भी हिन्दू समाज में  विधवा का जीवन दु:खी, उपेक्षित और अनाथ जैसा होता है। इस कारण उसका जीवन उसके लिए भारस्वरूप हो जाता है। इसी कारण से हिन्दूविधवा को तुच्छ-निराश्रय प्राणी कहा गया है।

Answered by itztalentedprincess
5

प्रश्न:-

  • ममता कौन थी hindi class 8 question

उत्तर:-

  • ममता रोहतास दुर्ग के मंत्री चूड़ामणि की पुत्री थी। वह विधवा थी।

______________________________

Similar questions