Hindi, asked by RishiKherde6406, 1 year ago

ममत्व का भाव प्रकट करने वाली कोई भी एक त्रिवेणी ढूंढकर उसका अर्थ लिखिए

Answers

Answered by shailajavyas
70

Answer:

" माँ मेरी बेवजह ही रोती है  

फोन पर जब भी बात होती है

फोन रखने पर मैं भी रोता हूं | "

                       प्रस्तुत पंक्तियां ममत्व का भाव प्रकट करती है | ये पंक्तियां कवि त्रिपुरारी जी द्वारा रचित "प्रेरणा " कविता से उद्धृत की गई है । इसके अंतर्गत कवि ने माता पुत्र के मध्य असीम प्रेम का वर्णन किया है । कवि के अनुसार घर से दूर आकर जब मैं अपनी माँ से बात करने के लिए फोन करता हूं तो मेरी माँ भाव विह्वल होकर बिना किसी कारण के रोने लगती है | उस समय मैं तो नहीं रोता क्योंकि मैं माँ को हिम्मत बंधाता हूं लेकिन जैसे ही फोन रख देता हूं ,या बंद करता हूं ; मेरी आंखों से भी आंसू छलक जाते हैं । मेरा दिल भी माँ के दुख से दुखी होकर उनकी ममता की छांव पाने के लिए आतुर हो जाता है ।

Similar questions