Hindi, asked by tushar3409, 1 year ago

man changa to kathauti me ganaga

Answers

Answered by Anonymous
34
Hey dear friend ,

Here is your answer. - -

मुहावरा - 【 मन चंगा तो कठौती में गंगा ।】

अर्थ - अपने काम में खुश रहना ।

वाक्य प्रयोग - सुरेश के लिए कही जाने की अपेक्षा अपनी दुकान में काम करने से मन चंगा तो कठौती में गंगा की भावना आती है ।


Thanks ;)☺☺☺
Answered by PravinRatta
13

मन चंगा तो कठौती में गंगा हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है कि अगर हमारा मन पवित्र है तो हमारे घर में ही तीर्थ है।

इस मुहावरे का हम वाक्य में कुछ इस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं:-

• किसी बेईमान को तीर्थ यात्रा पर जाते देख मलिक जी ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा

• जब बेटे ने पिता से तीर्थ करने को कहा तब पिता ने अपने पुत्र से कहा कि जब मन चंगा तो कठौती में गंगा

मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।

मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।

Similar questions