Man ke Hare Har hai man ke Jeete Jeet is vichar ko Aadhar banate Hue 100 se 125 shabdon mein anuched likhiye
Answers
Answered by
20
Answer:
"मन के हारे हार है,मन के जीते जीत।"
हमारी जीत या हार हम पर,हमारे मन की स्थिति पर निर्भर करती है।
यदि हम अपने मन में ठान लें कि जिंदगी में हमें किसी चीज़ को हासिल करना है,तो कुछ भी हो जाए चाहें वह काम कितना भी मुश्किल हो,हम एक न एक दिन उसे जरूर हासिल कर सकते है।
अगर हम पहले ही हार मानकर बैठ जाए,हमारे मन में उस चीज़ को पाने के लिए इच्छाशक्ति प्रबल न हो,तो हमारी हार निश्चित है,फिर काम में सफलता मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।
हमारा मन मस्तिष्क से जुड़ा होता है।यदि हम अपने मन में ठान लें,कि हमें सफलता मिलेगी,तो हमारा मस्तिष्क भी उसी दिशा में काम करना शुरू कर देता है,और हमें अपने काम में सफलता पाने से कोई रोक नही सकता।
Similar questions