Hindi, asked by triconeinternat197, 11 months ago

Man lijiye aap apne school ke principal ham to aap school ke bare mein kaun si panch baten aap aur sudharna chahenge aur kahate sudhar denge kam se kam 250 shabdon mein likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
17

यदि मैं  अपने स्कूल की प्रिंसिपल हूँ , तो अपने स्कूल में 5 बातें आप और सुधारना चाहूंगी :

  • स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते मैं स्कूल का पढ़ाई के सिस्टम को सुधारना चाहूंगी |
  • मैं  अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते मैं  स्कूल में हमेशा अनुशासन को सुधारना चाहूंगी |
  • मैं  अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते बच्चों की जरूरतों की सारी बातों और चीज़ें उपलब्ध को सुधारना चाहूंगी |
  • मैं  अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते  पानी की और शौचालय की पूरी व्यवस्था को सुधारना चाहूंगी |
  • मैं अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते किसी भी स्कूल में प्रतियोगिता और ऑनलाइन सिस्टम को सुधारना चाहूंगी |

मैं स्कूल में सभी कक्षा में बैठने के बैंच की व्यवस्था करवाउंगी , और हर कक्षा में के कमरे जिस में प्रोजेक्टर लगा हो, मैं स्कूल में  बच्चों की सारी जरूरतों जैसे  विज्ञान प्रयोगशाला , कम्पुटर प्रयोगशाला, खेल का मैदान , सब कुछ उपलब्ध करवाऊंगी |जिस से छात्रों का मन और पढ़ाई में लगे हर दिन नया सीखने को मिले |

मैं  अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते सभी बच्चों को एक साथ लेकर चलूंगी किसी को भी कमज़ोर नहीं समझूंगी , उन्हें अनुशासन के का महत्व बताऊंगी | जीवन में कोई बड़ा , छोटा नहीं होता सब में अपना लक्ष्य प्राप्त करने की ताकत होती है बस हमें अपनी संगति और दिशा सही रखनी होती है | स्कूल में अनुशासन बहुत जरूरी है , सब  को वर्दी में आना, सुबह प्रार्थना में आना|  बच्चों से लेकर शिक्षकों तको सभी नियमों का पालन करवाउंगी|

स्कूल में गंदगी को हटाने के लिए और बच्चों को सफाई का महत्व बताऊंगी | जिससे सब को आदत होगी की कोई स्कूल में गंदगी नहीं डालेगा |

मैं अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते किसी भी स्कूल में प्रतियोगिता और ऑनलाइन सिस्टम को सुधारना चाहूंगी , इसके लिए स्कूल में महीने में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिस में सभी छात्रों को भाग लेना होगा उससे छात्रों की हिम्मत बढ़ेगी और वह डरेगा नहीं|

मैं  अपने स्कूल की प्रिंसिपल होने के नाते  पानी की और शौचालय की पूरी व्यवस्था करवाऊंगी पानी के नलके और शौचालय का प्रबंध करवाऊंगी जिस से बच्चों को किसी भी  परेशानी का सामना न करना पड़े |

Similar questions