Chemistry, asked by sreyasruti2020, 30 days ago

मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत करते हुए आपके इलाके के डाकपाल के नाम परे एक पत्र 120 शब्दों में लिखिए ।​

Answers

Answered by bhatideepak233
3

Answer:

Homeहिंदी पत्रMoney Order ke Gum ho jane par Shikayat Patra “मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत हेतु पत्र”, Hindi Letter for Class 6, 7, 8, 9, 10 and 12.

Money Order ke Gum ho jane par Shikayat Patra “मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत हेतु पत्र”, Hindi Letter for Class 6, 7, 8, 9, 10 and 12.

Hindi Gatha-Thursday, December 03, 2020

 

मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत हेतु पत्र।  

सेवा में,  

डाकपाल महोदय,  

वसंत कुंज डाकघर,  

सेक्टर डी-3,  

वसंत कुंज  

नई दिल्ली- 110070  

विषय : मनीआर्डर गुम हो जाने की शिकायत हेतु।  

महोदय, निवेदन है कि वसंत कुंज के डाकघर से 6 मई, 2014 को मैंने पाँच सौ रुपए का मनीऑर्डर श्री देव प्रकाश, 25 देवी तालाब, जालंधर के पते पर भेजा था। एक महीने से अधिक समय हो गया है परंतु अभी तक वह पैसा संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुँचा है और न ही मेरे पास वापस आया है।

मैंने स्वयं डाकघर जाकर पता लगाने की कोशिश की थी किंतु कुछ पता नहीं चल सका।  

इस पत्र के साथ मैं मनीऑर्डर की रसीद संलग्न कर रहा हूँ।  

आपसे प्रार्थना है कि इस संबंध में आवश्यक जाँच-पड़ताल कर मुझे वास्तविक स्थिति से अवगत कराएँ।

धन्यवाद  

भवदीय,  

अनमोल माथुर  

2024, सेक्टर डी-2  

वसंत कुंज,  

नई दिल्ली-110070  

दिनांक :  

Explanation:

Similar questions