मनीआर्डर खो जाने की शिकायत करते हुए रोहिणी क्षेत्र,नई दिल्ली के डाकपाल को पत्र लिखो। answer
Answers
Answered by
6
Answer:
सेवा में,
पोस्टमास्टर महोदय,
चारबाग,
लखनऊ।
विषय : मनीऑर्डर गुम हो जाने के संबंध में
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि 20 मई, 2012 को मैंने अपने भाई को उसके मसूरी स्थित विद्यालय सेंट पॉल पब्लिक स्कूल में 500 रुपये की धनराशि मनीऑर्डर द्वारा प्रेषित की थी जिसकी रसीद मेरे पास सुरक्षित है। रसीद का नं. 0206 है। किंतु यह धनराशि उसे अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।
अतः आपसे प्रार्थना है कि इस संबंध में तुरंत उचित कार्यवाही करें।
23 जून, 2020
भवदीय
संजीव निगम
Similar questions