Hindi, asked by champu1939, 1 year ago

मन गलत दिशा में क्यों भागता है?

Answers

Answered by vishalkumar515
0

तो उसे रोको और मनाओ की वो ग़लत दिशा में ना भागे

Answered by Anonymous
1

यदि मन को साफ़-साफ़ पता ही हो कि कुछ गलत है, तो उधर जाएगा नहीं। मन उधर को ही जाता है जिसके सही होने की तुमने उसे गहरी शिक्षा दे रखी होती है। पहले तो इस यकीन को, इस मान्यता को निकाल दो मन से कि मन गलत तरफ की ओर आकर्षित होता है।  मन गलत की ओर आकर्षित नहीं होता, मन उधर को ही जाता है जिधर जाने में सुख है और ये तुमने उसे बता रखा है।  मन का अपना कुछ होता नहीं। मन तो एक खाली जगह होती है जिसमें वही सब भर जाता है जो तुम भरने देते हो। मन तो लगा लो एक खाली डब्बे की तरह है या एक खाली कंप्यूटर की तरह है। उसमें सॉफ्टवेयर तुम डालते हो। मन को पूरी ट्रेनिंग तुम देते हो। मन में सारे संस्कार, कंडीशनिंग तुम भरते हो।  hope this helps!!

Similar questions