मन को एकाग्र करने के लिये हमें क्या करना पड़ेगा ,।
A small paragraph in hindi , first nice answer will brilliant answer
Answers
Answered by
7
Hey dear friend ,
Here is your answer - -
मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए हमें अपने मन को एकाग्र रखना होगा और सदैव सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करना होगा ।
हमें अपने मन से अत्याचार अनाचार व्यवहार को त्यागना होगा । और सदैव सकारात्मक सोच रखनी होगी जिससे हमारे मन की एकाग्रता पता ही वृद्धि की ओर प्रगतिशील हो जाएगी।
thanks ;)☺☺☺☺
Here is your answer - -
मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए हमें अपने मन को एकाग्र रखना होगा और सदैव सकारात्मक विचारों का आदान-प्रदान करना होगा ।
हमें अपने मन से अत्याचार अनाचार व्यवहार को त्यागना होगा । और सदैव सकारात्मक सोच रखनी होगी जिससे हमारे मन की एकाग्रता पता ही वृद्धि की ओर प्रगतिशील हो जाएगी।
thanks ;)☺☺☺☺
Answered by
0
अपने ही दिमाग को नियंत्रण में कैसे रखे यह बात अक्शर हजम नहीं होती। हमने दुसरो के दिमागको कैसे नियंत्रण करे यह विषय लिया था और तब किसी ने यह भी पूछा था कि खुद का कैसे नियंत्रित करे। बात सही है। दुसरो के दिमाग को अगर नियंत्रित करना हो तो आसान कार्य है परंतु जब खुद का करना हो तो बहुत बहुत मुश्किल हो जाता है। तो आज हम उसी के बारे में बात करने वाले है। खुद का दिमाग कैसे कार्य करता है यह बात तो हम सब नहीं जानते पर आज हम यही विषय के ज़रिये बात करेंगे कि कैसे अपना दिमाग काम करता है और कैसे उसको नियंत्रित किया जा सकता है। तो आईये आज हम दिमाग की गहराई में झांके।
Similar questions