मन कविता का पद्य विश्लेषण करो
Answers
Answered by
3
" मन " कविता का पद्य विश्लेषण निम्न प्रकार से किया गया है।
मन कविता विकास परिहार द्वारा लिखी गई कविता है।
- कवि कहते है कि जिस प्रकार अंधेरा होने पर , उस अंधेरे को चीरकर जुगनू चमकता है तो उसमें पहले से भी अधिक चमक होती है।
- कवि ने जीवन की मुश्किलों का साहस से डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा दी है।
- कवि का कहना है कि जिस प्रकार गुलाब कांटो के बीच खिलता है, यदि प्रकार जीवन में आयी बाधाओं का मनुष्य धैर्य से सामना करता है तो वह गुलाब की तरह खिल जाता है।
- जीवन में आयी कठिनाइयां समुद्र में आए तूफान की तरह है, जिस प्रकार कुछ समय बाद तूफान शांत हो जाता है, कठिनाइयां भी चली जाती हैं।
Answered by
0
Answer:
this is the rong
Explanation:
I don't know
Similar questions