मनिम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ लिखिए।
तीर जाता है दूर तक उसका,
कान तक जो कमान होती है
खुशबू देती है. एक शायर की.
जिंदगी धूपदान होती है।
Answers
Answered by
1
Answer:
I don't know the answer
Answered by
0
Answer:
मेरे पिता मेरे लिए आदर्श हैं। उनमें वे सारी योग्यताएँ मौजूद हैं जो एक आदर्श पिता के पास होती हैं। पिता जी हमें अनुशासन के प्रति सचेत करते हैं। क्या सही और क्या बुरा इसके बारे में भी सचेत करते हैं। मेरे लिए मेरे पिता जी एक सच्चे दोस्त की तरह हैं। वे प्रेम, दया एवं सहनशीलता के भंडार हैं। उनके पास ज्ञान का अनमोल भंडार है। उनकी बोली में माधुर्य टपकता है। जीवन में आने वाली परिस्थितियों का सामना करने की प्रेरणा मुझे उनसे ही प्राप्त हुई है। जीवन में हर पल यानी सुख-दुख में हमेशा खुश रहना चाहिए यह भी मैंने उनसे ही सीखा है।
Explanation:
mark me as brainlist please
Similar questions