Hindi, asked by samir56565682, 1 year ago

मनोरंजन आवश्यक क्यों है पर निबंध​

Answers

Answered by probose58
8

मनुष्य के लिए जितनी जरूरत भोजन (Food), पानी और घर की होती है, उतनी ही आवश्यकता मनोरंजन की भी होती है । संस्कृत भाषा के सुप्रसिद्ध (Famous) कवि कालिदास ने कहा था कि मनुष्य प्रकृति (Nature) से ही उत्सव-प्रिय (Fond of Festival) होता है । अर्थात्‌ मनुष्य अपनी अन्य जरूरतों के साथ-साथ मनोरंजन के साधन (Source and Tools) जुटाना आवश्यक समझता है ।

2. आज के साधन:

प्राचीन काल में (In the ancient times) तरह-तरह के त्यौहारों (Festivals) का जन्म अवश्य ही इसलिए हुआ होगा कि लोग लगातार एक प्रकार का कार्य करते-करते ऊब (Boredom) महसूस करते होंगे और मन को फिरसे ताजा (Fresh) करने के लिए किसी न किसी उपाय की जरूरत हुई होगी ।

समय बीतने के साथ त्यौहारों का स्वरूप (From) बदल गया और हर त्यौहार किसी न किसी धर्म, जाति या स्थान से जुड़ कर रह गया । फिर जरूरत हुई ऐसे साधनों की जिसका आनन्द सभी उठा सकें । मनोरंजन के आज के साधन मनुष्य के इसी प्रयास (Effort) का नतीजा है ।

मनोरंजन के प्रमुख साधनों में आज हमारे पास हैं- रेडियो, समाचार पत्र (Newspapers), पत्रिकाएँ (Magazines), दूरदर्शन (Television) सिनेमा, कम्प्युटर मेला, थियेटर नृत्य (Dances), वाद्ययंत्र (Musical instruments) तथा कई प्रकार के खेल ।

आज हम घर में बैठे पत्र-पत्रिकाएँ पड़ सकते हैं और आराम से बैठ कर टी.वी. और कम्प्यूटर पर अपने मनपसंद कार्यक्रम देख सकते हैं और किसी व्यक्ति से सम्पर्क कर सकते हैं । सिनेमा भी आजकल वीडियो सीडी. के द्वारा घर पर ही देखा जा सकता है । कुछ लोग व्यायाम और खेलों से भी मनोरंजन करते हैं ।

Similar questions