Hindi, asked by aayushyadav1420, 5 hours ago

मनोरंजन के लाभ पर निबंध ​

Answers

Answered by kanikayadava93
0

Answer:

tis is too big for me sorry I can't do this

Answered by himanipt7
3

Explanation:

मनोरंजन का महत्व लोगो के जीवन में प्राचीन कालों से रहा है परंतु कुछ लोग मनोरंजन को महत्व ज्यादा देते हैं और कुछ देते ही नहीं है. दोनों ही आस्थाएं लोगो के लिए हानिकारक है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मनोरंजन को इतना महत्व देते हैं कि वह पूरा समय मनोरंजन में ही बिता देते हैं. और अपने भविष्य निर्माण के लिए कुछ नहीं कर पाते हैं. हमारे समाज में कुछ दूसरे लोग ऐसे होते हैं कि बहुत पैसा कमा रहे है और उन्हें सिर्फ कमाना आता है और उनके पास अपने लिए समय नहीं रहता . मनोरंजन का महत्व इसीलिए समझना जरूरी है. हमें अपने जिंदगी के गिने चुने समय को विभाजित करने की जरूरत है और हमें समझना पड़ेगा कि यह समय हमारे विश्राम का है तो यह समय हमारे काम करने का है.

मनोरंजन के साधनों के साथ साथ हमारे प्राचीन काल के भी मनोरंजन के साधन आज भी कम उपयोगी नहीं हैं। हम प्राचीन काल के मनोरंजन के साधनों को भी आधुनिक काल के मनोरंजन के साधनों के अन्तर्गत स्वीकारते हैं, क्योंकि इनसे हमारा हमेशा नये प्रकार से मनोरंजन होता है। विज्ञान द्वारा प्रदत्त किए गए मनोरंजनों के साथ प्राचीन काल के मनोरंजनों का लाभ उठाते हुए हमें अपने जीवन को खुशहाल बना सकते है।

Similar questions