मनुष्य जीवन में अनुशासन का महत्व
Answers
Answer:
हमारे जीवन में अनुशासन का बहुत गहरा महत्व है। अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। अनुशासन वह कुंजी है जिससे हम जीवन का विकास कर पाते है और सफलता के अनेक चरण छूते है। अनुशासन हमारी आत्मा में सुधार करता है। यही वह है जो हमें जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। आईये अनुशासन का महत्व (Importance of Discipline) जानते हैं।
Answer:
अनुशासन हर व्यक्ति के जीवन में आवश्यक है सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक का हर कार्य अनुशासन में करना आवश्यक है। जब एक व्यक्ति अनुशासन का पालन करता हैं तो वह हर तरह से सभी के लिए प्रेरणा बनता है, जब एक व्यक्ति अनुशासन का पालन करता है तो अनेक उसे देखकर अनेक लोग अनुशासन का पालन करना सीखते हैं। एक अनुशासित व्यक्ति की छवि हर व्यक्ति को उसकी और आकषिर्त करती है उसके कार्य की और आकषिर्त करती है समय के साथ अपने कार्यो को पूरा करना अनुशासन हैं। अनुशासन हर जगह आवश्यक है चाहे वह घर हो, विद्यालय हो, कॉलेज हो या दफ्तर हो हर व्यक्ति को अपने घर में अनुशासन में जीने का वातावरण बनाना चाहिए अनुशासन का प्रभाव एक बच्चे पर भी पड़ता है जो वातावरण वह परिवार में देखता है वह उसी प्रकार अपनी छवि बाहर भी बनाता है। अर्थात बच्चे अनुशासन सर्वप्रथम अपने परिवार से सीखते हैं फिर विद्यालय में और जब वह नौकरी करते हैं और परिपक्व हो जाते हैं तब परिवार के द्वारा सिखाया गया अनुशासन ही उसे आगे ले जाता है।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन –
अनुशासन का महत्व अनेक रूपों में है जब कोई विद्यार्थी विद्यालय और कॉलेज में अनुशासन में रहेगा तो वह हर स्थान पर आकर्षण का केंद्र बनता है। जब कोई विद्यार्थी नौकरी के लिए जाता है तो उसका अनुशासन ही सामने वाले को प्रभावित करता है विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यहीं से एक विद्यार्थी परिपक्व होता है यहीं से एक विद्यार्थी छोटे – छोटे अनुभव प्राप्त करता हैं। विद्यार्थी के लिए शिक्षा प्राप्त करना ही लक्ष्य नहीं होता वह विद्यालय में और कॉलेज ही सिखता हैं कि अनुशासन ही एक विद्यार्थी के लिए आगे बढ़ने का मार्ग हैं। एक विद्यार्थी के लिए अनुशासन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि जब एक विद्यार्थी विद्यालय में होता है तो वह एक ऐसा समय होता है जब वह परिपक्व होता है अनेको गतिविधियों में खुद को साबित करता हैं। जिस तरह एक विद्यार्थी विद्यालय में अनुशासन का पालन करता हैं उसके लिए उतना ही जरूरी है कॉलेज में अनुशासन का पालन करना क्योंकि कॉलेज में आने के बाद एक विद्यार्थी परिपक्व हो जाता है हर तरह से खुला वातावरण उनको आकर्षित करता हैं उस समय एक विद्यार्थी स्वयं को आजाद समझता है परन्तु एक शिक्षक के लिए वह विद्यार्थी ही हैं उसे हर तरह से समझना जरूरी है कि अनुशासन एक विद्यार्थी को शिक्षक की नजर में उठा सकता है और गिरा भी सकता है। जरूरी है हर विद्यार्थी का अनुशासित होना।
Explanation:
Hope it helped you
plz mark me as brainliest