Hindi, asked by pawansinghrathore581, 9 months ago

मनुष्य को अपने आpaa का क्या करना चाहिए​

Answers

Answered by prince638680
3

जग मे बैरी कोई नही '

जो शीतल मन होए,

या आपा को डाली दे दया करे सब कोई।

Explanation:

आपाअहंकार के रूप मे प्रयुक्त हुआ है।यहा आपा घमंड का घोतक है जो मनुष्यो मे धन ,बल या अन्य कारणो से उत्पन्न हो जाता है ।इसी घमंड के कारण वह किसी को कुछ नही समझता और सबको अपने से हीन मानता

कवि संत कबीरदास ने हमे घमंड न करने के लिए कहा है।जब हम घमंड करते है तो कोई हमसे प्यार नही करता है।कबीर जी ने कहा है कि जब मनुष्य अपने आपा(घमंड)का त्याग कर देते है तो सब उस पर दया करने लग जाते है और प्यार भी ।

Similar questions