Hindi, asked by AlokRajat, 4 months ago

मनुष्य को अपना आत्म सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा कवि रहीम कैसे देते है? दोहे पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by zohakhan94
0
कवि रहीम अपने दोहे में कहते हैं कि पानी का अत्यधिक महत्त्व है। यदि पानी समाप्त हो गया हो, तो न तो मोती अमूल्य रह जाता है और न ही मनुष्य महत्त्वपूर्ण रह पाता है, जिस प्रकार मोती की महत्ता उसके पानी अर्थात् उसकी कांति (चमक) से है, ठीक उसी प्रकार मनुष्य की महत्ता उसके पानी अर्थात् उसके स्वयं के मान-सम्मान बनाए रखने से है।




Thankyouuuu
Similar questions