(२) मनुष्य को अपने जीवन में धीरज क्यों धरना चाहिए?
Answers
Answered by
6
Answer:
to get success
step by step answer
Explanation:
बाइबल हमें सिखाती है कि जो अंत तक धीरज धरे रहेगा उसी का उद्धार होगा। इसलिए हमें उद्धार पाने के लिए अंत तक धीरज रखना चाहिए। हमारा विश्वास कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि हम अंत तक धीरज रखने में नाकाम होकर सत्य का मार्ग छोड़ दें, तो हमारा विश्वास व्यर्थ हो जाता है। हमें धीरज के साथ कठिनाइयों पर जय पाकर उद्धार की आशीष प्राप्त करनी चाहिए।
अवश्य ही, हमारे विश्वास के जीवन में, कठिनाइयों और मुश्किलों से भरे क्षण होते हैं। लेकिन, इस पृथ्वी पर दुख और क्लेश उस महिमा के सामने कुछ भी नहीं है जो हम स्वर्ग के राज्य में प्राप्त करेंगे। चाहे हम कितनी भी मुश्किलों से गुजरें, हमें उद्धार की आशीष को सोचते हुए धीरज के साथ कभी भी हार नहीं माननी चाहिए
Similar questions