Hindi, asked by shrutizujam60, 10 months ago

"मनुष्य का भविष्य उसके हाथों में है" अपना विचार लिखो। ​

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

तो हार है" ऐसे बहुत सारे उत्साहवर्धक लेख लिखे जाते हैं । अगर हम इन पर अनुसरण करें और इसी राह पर चलें तो हमारी जीत निश्चित है ।

Explanation:

मनुष्य का भविष्य उसके हाथों में क्योंकि वह अपना भविष्य खुद बना सकता है । अगर उसने घोर परिश्रम और मेहनत की है तब उसका भविष्य उज्जवल होगा । यदि नहीं की तो उसका भविष्य अंधकार में तब्दील हो जाएगी । इसलिए हमें हमेशा परिश्रम करनी चाहिए । इसीलिए कहा गया है मनुष्य का भविष्य उसके हाथों में है । वह चाहे तो अपनी तकदीर बदल सकता है । और चाहे तो उसे खराब भी कर सकता है ।

Answered by himanshukumaryadav45
4

Explanation:

आदमी खुद के लिए अपने स्तर की दुनिया अपने हाथों खुद रचता बुनता है . जिस घोसलें में वह रहता है अपनी जिंदगी बिताता है उसकी निजी जिंदगी में किसी अन्य दूसरे का हस्तक्षेप नहीं रहता है . मनुष्य के जीवन में दुनिया की अड़चनें और सुविधाएं तो धूप छाँव की तरह आती और जाती हैं और उनकी परवाह किये वगैर कोई भी राहगीर लगातार अपने मार्ग पर चल सकता है .

किसी की कोई मजाल नहीं है की वह अपने मार्ग पर बढ़ रहे राहगीर को रोक सके . भले या बुरे स्तर के कार्य करने वालों की कथा गाथा इसी तरह की होती है जिसमें प्रतिकूल परिस्थितियों का झीना परदा उन्होंने उठाया और वही कर गुजरते हैं जो अभीष्ट होता है .

Similar questions